Posted by Akhilesh jha in on 11:00
मैखाने मे आऊंगा मगर...
पिऊंगा नही साकी...
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात
नही रखती......
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं" !!
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली।
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली।
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।।....
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी;
एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे!
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !
"सूरज ढला तो
कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी,
यहीं परछाइयां हमने..
काग़ज़ की कश्ती थी
पानी का किनारा था।
खेलने की मस्ती थी
ये दिल अवारा था।
कहाँ आ गए
इस समझदारी के दलदल में।
वो नादान बचपन भी
कितना प्यारा था ...!
जमीन छुपाने के लिए गगन होता है...
दिल छुपाने के लिए बदन होता है....
सायद मरने के बाद भी छुपाये जाते है गम....इस लिए हर लाश पे कफ़न होता है
मेरे लफ़्ज़ों से न कर
मेरे क़िरदार का फ़ैसला ll
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते l
कबर की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूं,
लोग मरते हैं तो गुरूर कहाँ जाता है
पिऊंगा नही साकी...
ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात
नही रखती......
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं" !!
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली।
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली।
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।।....
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी;
एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे!
हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !
"सूरज ढला तो
कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी,
यहीं परछाइयां हमने..
काग़ज़ की कश्ती थी
पानी का किनारा था।
खेलने की मस्ती थी
ये दिल अवारा था।
कहाँ आ गए
इस समझदारी के दलदल में।
वो नादान बचपन भी
कितना प्यारा था ...!
जमीन छुपाने के लिए गगन होता है...
दिल छुपाने के लिए बदन होता है....
सायद मरने के बाद भी छुपाये जाते है गम....इस लिए हर लाश पे कफ़न होता है
मेरे लफ़्ज़ों से न कर
मेरे क़िरदार का फ़ैसला ll
तेरा वज़ूद मिट जायेगा
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते l
कबर की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हूं,
लोग मरते हैं तो गुरूर कहाँ जाता है
About Me
Blog Archive
-
▼
2014
(22)
-
▼
July
(22)
- मरते समय एक विचारशील व्यक्ति ने अपने जीवन के व्यर...
- मैखाने मे आऊंगा मगर...पिऊंगा नही साकी...ये शराब म...
- तुझे सूरज कहूं या चंदा तुझे दीप कहूं या तारामेरा ...
- सात समंदर पार से गुडियों के बाज़ार से अच्छी सी ग...
- यूं तेरी रहगुज़र से दीवानावार गुज़रे कांधे पे अपन...
- ओ हंसिनी मेरी हंसिनी कहां उड़ चली, मेरे अरमानों क...
- तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे मुहब्बत की...
- लो अपना जहां दुनिया वालो हम इस दुनिया को छोड़ चले...
- ये रातें ये मौसम ये हंसना हंसाना मुझे भूल जाना इन...
- सांझ ढले गगन तले हम कितने एकाकी छोड़ चले नयनों को...
- हर घड़ी ढल रही शाम है जिंदगी दर्द का दूसरा नाम है...
- 'यार किशन ये हद्द हो गयी यारों की तो भद्द हो गय...
- ना कटूंगी, ना जलूंगी, ना मिटूंगी, ना मरूंगी मैं थ...
- कहता है कौन मेरी तबियत उदास है समझेगा कौन उसकी जु...
- मुंह की बात सुने हर कोई दिल का दर्द जाने कौन आव...
- मैं रोया परदसे में भीगा मां का प्यार दुख ने ...
- बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता जो बीत गया ...
- खुले गगन पे झुक गयी, किसी की सुरमई पलक किसी की लट...
- तेरे ख़ुश्बू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे प्यार...
- जब मैं तुमसे प्यार करता हूँ हर साँस पे जीता हूँ ह...
- काश ये रात न आए, दिन निकले, सुबह हो जाए.... ...
-
▼
July
(22)