Posted by Akhilesh jha in on 10:56
'यार किशन ये हद्द हो गयी
यारों की तो भद्द हो गयी
सिर्फ़ अहसान ही बाक़ी रह गये
दोस्ती यारी रद्द हो गयी
प्यार में दुनियादारी कैसी
मुफ्त की चीज़ नगद हो गयी है
छी छी यार की ये पहचान
दोस्ती में कैसा अहसान
जब दोस्ती होती है तो.........'
अहसान नहीं होता..
जब दोस्ती होती है तो दोस्ती होती है
और दोस्तों में कोई अहसान नहीं होता।
जल बिन तड़पत मछली जैसे नल बिन तरपत पानी
और हाथ पानी बिना चलते....अस्नान नहीं होता।।
ये पांचों की पंचायत, जो सोचे सही होगा
हम पांडव हैं भारत के, जो कह दें वही होगा
ओए जम के एक जमा दूं....दूध का दही होगा
मीरा के प्रभु कहत कबीरा, जीवन काज कदम कश्तीरा
खात कष्ट बिना ये जीवन, आसान नहीं होता।।
जब दोस्ती होती है तो....
उंगली से ढीली का जब तक
जोड़ सलामत ..थाह सलामत
छोटी और बड़ी हैं तो क्या
यारों की तो भद्द हो गयी
सिर्फ़ अहसान ही बाक़ी रह गये
दोस्ती यारी रद्द हो गयी
प्यार में दुनियादारी कैसी
मुफ्त की चीज़ नगद हो गयी है
छी छी यार की ये पहचान
दोस्ती में कैसा अहसान
जब दोस्ती होती है तो.........'
अहसान नहीं होता..
जब दोस्ती होती है तो दोस्ती होती है
और दोस्तों में कोई अहसान नहीं होता।
जल बिन तड़पत मछली जैसे नल बिन तरपत पानी
और हाथ पानी बिना चलते....अस्नान नहीं होता।।
ये पांचों की पंचायत, जो सोचे सही होगा
हम पांडव हैं भारत के, जो कह दें वही होगा
ओए जम के एक जमा दूं....दूध का दही होगा
मीरा के प्रभु कहत कबीरा, जीवन काज कदम कश्तीरा
खात कष्ट बिना ये जीवन, आसान नहीं होता।।
जब दोस्ती होती है तो....
उंगली से ढीली का जब तक
जोड़ सलामत ..थाह सलामत
छोटी और बड़ी हैं तो क्या
पांचों है तो हाथ सलामत
एक एक के हैं पांच मुक़द्दर
तकलीफ़ों से घबराना मत
सांझे जोड़ जवानी बचपन
पांच से पांच मिले तो पचपन
पांचों साथ आए तो....
नुकसान नहीं होता....
जब दोस्ती होती है तो दोस्ती है
और दोस्तों में कोई अहसान नहीं होता।।
About Me
Blog Archive
-
▼
2014
(22)
-
▼
July
(22)
- मरते समय एक विचारशील व्यक्ति ने अपने जीवन के व्यर...
- मैखाने मे आऊंगा मगर...पिऊंगा नही साकी...ये शराब म...
- तुझे सूरज कहूं या चंदा तुझे दीप कहूं या तारामेरा ...
- सात समंदर पार से गुडियों के बाज़ार से अच्छी सी ग...
- यूं तेरी रहगुज़र से दीवानावार गुज़रे कांधे पे अपन...
- ओ हंसिनी मेरी हंसिनी कहां उड़ चली, मेरे अरमानों क...
- तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे मुहब्बत की...
- लो अपना जहां दुनिया वालो हम इस दुनिया को छोड़ चले...
- ये रातें ये मौसम ये हंसना हंसाना मुझे भूल जाना इन...
- सांझ ढले गगन तले हम कितने एकाकी छोड़ चले नयनों को...
- हर घड़ी ढल रही शाम है जिंदगी दर्द का दूसरा नाम है...
- 'यार किशन ये हद्द हो गयी यारों की तो भद्द हो गय...
- ना कटूंगी, ना जलूंगी, ना मिटूंगी, ना मरूंगी मैं थ...
- कहता है कौन मेरी तबियत उदास है समझेगा कौन उसकी जु...
- मुंह की बात सुने हर कोई दिल का दर्द जाने कौन आव...
- मैं रोया परदसे में भीगा मां का प्यार दुख ने ...
- बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता जो बीत गया ...
- खुले गगन पे झुक गयी, किसी की सुरमई पलक किसी की लट...
- तेरे ख़ुश्बू में बसे ख़त मैं जलाता कैसे प्यार...
- जब मैं तुमसे प्यार करता हूँ हर साँस पे जीता हूँ ह...
- काश ये रात न आए, दिन निकले, सुबह हो जाए.... ...
-
▼
July
(22)